झारखण्ड राज्य, हज़ारीबाग जिला से राजकुमार मेहता मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुए कह रहें हैं कि, तरबूज की खेती के लिए मध्यम काली जल निकासी मिट्टी उपयुक्त है। तरबूज के लिए मिट्टी का स्तर पाँच से सात तक उपयुक्त है और तरबूज की फसल के लिए गर्म और सूक्ष्म जलवायु और चौबीस डिग्री सेल्सियस से सत्ताईस डिग्री सेल्सियस तक प्रचुर मात्रा में धूप की आवश्यकता होती है।