झारखंड सरकार के द्वारा शत प्रतिशत वित्तीय सहायता पर कल्याण विभाग के सौजन्य से विष्णुगढ़ क्षेत्र में बतक व मुर्गी का चूजा वितरण किए जाने का कार्यक्रम बीते दो दिनों से अलग-अलग क्षेत्र में चल रहा है बीते दिन चानो फुटबॉल मैदान में 15 से 20 लाभुकों के बीच बत्तख एवं मुर्गी पालन हेतु वितरण किया गया। लेकिन सुकर और बकरी वितरण में भारी अनियमितता के कारण लाभुकों ने एजेंसी को लौटा दिए पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि जितना वजन सुकर को होना चाहिए उतना से अधिक है कई सुकर अस्वस्थ पाए गए इसे देखते हुए लाभुकों ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को पत्र लिखकर उत्तम नस्ल की सुकर उपलब्ध कराने की मांग किए हैं। इस संबंध में एजेंसी करने से संपर्क किया गया तो संपर्क नहीं हो पाई।