विष्णुगढ़ प्रखंड के बनासो पंचायत अंतर्गत विलंडी बिरहोर टोला में कल्याण विभाग के सौजन्य से 100% वित्तीय सहायता से उपलब्ध कराए गए सरकार के द्वारा चार लाभुकों के बीच बकरा बकरी वितरण किया गया। मौके पर पशुपालन पदाधिकारी चंदेश्वर प्रसाद प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शीतल मैडम सोनिया देवी पति लालो बिरहोर बसंती देवी पति रामचंद्र बिरहोर अनीता देवी बैजू बिरहोर समेत कई लोग मौजूद थे।