विष्णुगढ़ प्रखंड के सिरैय ग्राम पंचायत अंतर्गत खेदाडीह में स्कूल के चार दीवारी निर्माण को लेकर 24 जनवरी को दो समुदाय के बीच में कहा सुनी होते-होते आपस में झड़प हो गया था क्षेत्र में अमन चैन शांति बनाए रखने को लेकर रविवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ग्रामीण व पुलिस प्रशासन के साथ मुखिया हेमंती देवी के अध्यक्षता में बैठक किया गया बैठक में आपस में शांति भाईचारे के साथ मिलजुल कर रहने का निर्णय में सहमति बनाई गई दोनों समुदाय के लोगों को गले मिलकर पुरानी बातों को भुलाते हुए नई सोच में बदलाव कर प्रेम भाईचारा बनाते रहने का समर्थन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी राम नारायण सिंह वीडियो अखिलेश कुमार सीओ रामबालक कुमार कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल पूर्व मुखिया राजेंद्र कुमार महतो मुखिया उत्तम महतो दिलेर आजाद फखरुद्दीन अंसारी तपेश्वर रजक रामजन्म राय पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता नागेश्वर महतो विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद सा सुशील मंडल समेत बड़ी में ग्रामीण मौजूद थे।

Comments


Transcript Unavailable.
Download | Get Embed Code

Feb. 5, 2024, 7:06 a.m. | Tags: autopub