विष्णुगढ़ चेडरा अचलजामू जोबर चलकरी हेठली बोदरा भेलवारा अखाड़ा चौक रमुवा गोविंदपुर समेत क्षेत्र के सुदूरवर्ती गांव मोहल्ले में स्थित मंदिरों में 22 जनवरी 2024 के सुबह से लेकर शाम तक पूजा अर्चना व गीत संगीत भजन कीर्तन में लोग सराबोर हो गए अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इस क्षेत्र में भी भव्य झांकी प्रस्तुत किया गया साथ ही भव्य शोभायात्रा निकाला गया पटाखे छोड़ गया देर शाम तक दीपक जलाया गया एवं भक्ति में गानों से श्रद्धालु झूमते नजर आए एवं समापन के दौरान प्रसादी वितरण किया गया।