विष्णुगढ़ प्रखंड के किसानों के साथ अधिकारी भेदभाव कर रहे हैं बताते चलें कि बीते वर्ष चेडरा पैक्स में सैकड़ों किसानों ने धन जमा दिए थे लगभग 1 वर्ष बीतने को है लेकिन सरकार की लचर व्यवस्था ने किसानों को अंदर से रुला दिया है अभी तक आधा पैसा ही धान का भुगतान हो पाया है और इस वर्ष का धान अधिप्राप्ति केंद्र प्रखंड के अचलजामू पैक्स को दे दिया है सरकारी दर 2300 रुपए प्रति क्विंटल है लेकिन क्षेत्र से आधा से अधिक किसान बिचौलियों के हाथों धान बेच चुके हैं अचलजामू पैक्स का उद्घघाटन मुखिया कलावती देवी पंचायत समिति सदस्य अमिता कुमारी पूर्व प्रमुख अशोक गुप्ता तपेश्वर रजक ने संयुक्त रूप से फिता काटकर मंगलवार को शुभारंभ किया।