झारखण्ड राज्य, हज़ारीबाग़ जिला से गीता सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहीं हैं कि, इन्होने कुछ दिनों पहले मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित किया था। जिसमें बताया गया था कि, "गीता खुद हज़ारीबाग़ के सदर हॉस्पिटल गई थीं, जहां इन्होने देखा की दूर दूर से आये हुए ग़रीब और असहाय मरीज़ों के पास ठंढ से बचने की कोई सुविधा नहीं थी। तथा लोगों से बात करने पर उन्होंने कहा की मरीज़ रूम में रहते हैं लेकिन उनके साथ आये हुए परिजन को बाहर ही ठंढ में रात गुज़ारनी पड़ती है।". इस ख़बर को फ़ौरन ही मोबाइल वाणी पर प्रसारित करने के साथ ही उसी समय सदर हॉस्पिटल के सिविल सर्जन से गीता के द्वारा मरीज़ों के परिजनों के लिए अलाव की मांग की गई। तथा मोबाइल वाणी पर चल रहे ख़बर को अधिकारियों के साथ साझा किया।ख़बर का सकारात्मक असर देखने को मिला, सोमवार को ही अलाव की व्यवस्था करा दी गई तथा लोग अलाव के आगे गर्मी में बैठे देखे गए