विष्णुगढ़ प्रखंड के अलपिटो पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने बुजुर्ग असहाय निर्धन लोगों के बीच कड़ाके की ठंड को देखते हुए कमल वितरण किया। मौके पर पंचायत सचिव हर्षिता महेश यादव गूली सिंह विजय पंडित जागेश्वर यादव समेत कई लोग मौजूद थे।ज़्यादा जानने के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।