विष्णुगढ़ प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र गालहोबार पंचायत के सपमरवा क्षेत्र में रविवार दोपहर को हाथियों का झुंड पहुंचने से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। हाथियों ने बालदेव हेमरोम का कच्चा मकान अनिल हेमरोम गुनाराम मांझी समेत अन्य लोगों का कच्चा मकान क्षतिग्रस्त कर दिया है .