विष्णुगढ़ पुलिस प्रशासन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को मडमों के डुमरियाटांड़ क्षेत्र से पिकअप वैन पर बोकारो क्षेत्र से ला रहे बैगन एवं बंदगोभी सब्जी की आड़ में वहां पर अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंज 28 पेटी तथा 36 पेटी रॉयल स्टैग पुलिस ने जब्त किया मौके पर विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी अनुज उरांव थाना प्रभारी राम नारायण सिंह समेत कई जवान मौजूद थे।