विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य 32 वर्षीय चमेली देवी का निधन गुरुवार को हो गया।वे सामाजिक कार्यों में अपनी सहभागिता बखूबी निभाते रहती थी चमेली देवी अपने पीछे पति झरीलाल महतो 18 वर्षीय पुत्र करण कुमार को छोड़कर चल बसी।उनके निधन पर मुखिया गीता देवी हजारीबाग कोडरमा सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल पंचायत समिति सदस्य खेमिया देवी डूमरचंद महतो हेमलाल महतो रीना देवी अनिल टुडू परमेश्वर महतो समेत अन्य ग्रामीणों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किए हैं।खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।