विष्णुगढ़ प्रखंड मुख्यालय परिसर में सरसों बीज का वितरण प्रमुख जैबुन निशा एवं कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना अंतर्गत रबी मौसम को ध्यान में रखते हुए 100 किसानों के बीच उन्नत किस्म का बीज आर एच 725 राई सरसों का बीज 2 किलोग्राम का पैकेट प्रति किसानों के बीच वितरण किया गया।वितरण समारोह में प्रमुख जैबुन निशा प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार आत्मकर्मी सुशील कुमार सांसद प्रतिनिधि मधुसूदन प्रसाद घनश्याम पाठक रामचंद्र दांगी मेहताब हुसैन बेलाल अंसारी गुरुप्रसाद साव अजय मंडल मुन्नी देवी समेत कई लोग मौजूद थे।