विष्णुगढ़ प्रखंड के एनएच 522 सात मिल चौक के नजदीक यात्रियों के परेशानियों को देखते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता ने यात्री बस पड़ाव बनाने की मांग राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता से पत्र लिखकर किया है राहुल गुप्ता ने बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्र से यात्री बड़ी संख्या में निकलकर कोलकाता रांची हजारीबाग बगोदर गिरिडीह धनबाद बोकारो आने जाने वाली बसों को जोड़ने का यह मुख्य स्थल है प्रतिदिन यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है जिन्हें धूप पानी शौचालय के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है श्री गुप्ता ने इस संबंध में वरीय पदाधिकारी का ध्यान आकर्षित करवाए हैं ।