विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो बाजार टांड परिसर में सार्वजनिक मनसा पूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों ने सामाजिक कार्यकर्ता डूमरचंद महतो की अध्यक्षता में बैठक किया गया। संचालन कमेटी के सचिव टीपूलाल महतो ने किया। मनसा पूजा आपसे प्रेम भाईचारे एवं शांति सौहार्द वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।