झारखण्ड राज्य के जिला हज़ारीबाग़ से विशाल कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है प्रखंड बिष्णुगढ के गाँवों में ककच्चे रास्तो की हालत बहुत खराब है जिससे ग्रामीणों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है। हालात यह है की चार पहिया वाहन इन गाँवों में नहीं आ सकते। बरसात कके मौसम में रास्तो की स्तिथि और भी ख़राब हो जाती है और अत्यधिक विकट परिस्थिति तब होती है जब गाँव में कोई बीमार पड़ जाता है या महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल ले जाना हो।