manaya gaya मातृ पितृ पूजन दिवस विष्णुगढ़ प्रखंड के चानो एवं बेड़ा हरियारा में मातृ पितृ पूजन दिवस मंगलवार को मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एवं जनप्रतिनिधियों ने कहा कि अपने से बड़ों ka सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है तथा चानो विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच विद्यालय किट्स एवं उत्कृष्ट प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान बुद्धम ,उर्मिला पटेल, गीता देवी मुखिया वार्ड सदस्य सरिता देवी, अख्तर अंसारी व अन्य के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे।