बिष्णुगढ़ प्रखंड के जोबर पंचायत के उचाघाना राजकीय मध्यविद्यालय परिसर में 191 विद्यार्थियों के बीच कॉपी ,पेन्सिल ,रबर समेत अन्य सामग्री का वितरण पंचायत के मुखिया चेतलाल महतो ,प्रधानाचार्य अशोक कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से वितरण किये। वही एचएल जामु के राजकीय मध्यविद्यालय में वार्ड सदस्य सारदा देवी ने पाठ्य सामग्री का वितरण किये।