पुनर्गठन को लेकर हुई बैठक। बुधवार को भेलवारा पंचायत कमिटी के पुनर्गठन को लेकर,झामुमो की तरफ से बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्छ्ता, प्रखंड अध्यक्छ कपिल देव चौधरी ने की। बैठक में सर्वसहमति से पंचायत अध्यक्छ राम किशोर महतो, उपाध्यक्छ विक्रम कुमार मंडल आदि को चुना गया। इस दौरान कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन मरांडी आदि शामिल रहे।