ऑल संथाल स्टूडेंट्स यूनियन सह यंगब्लड आदिवासी समाज केंद्रीय अध्यक्ष मनोज टुडू ने कहा की प्राचीन काल से आदिवासी प्रकृति पर ही निर्भर है और प्रकृति में ही उनके जीवन व्यतीत होते हैं प्रकृति को ही अपने देवता मानते हैं जिसमें से अपने सबसे बड़े देवता के रूप में पारसनाथ पहाड़ को मानते हैं जिसे अपनी भाषा में उन्हें "मरांग बुरु "कहकर पूजते हैं परंतु मुख्यमंत्री द्वारा पारसनाथ पहाड़ को जैन तीर्थ स्थल की बात की परंतु संथाल समुदाय का सबसे बड़ा भगवान पारसनाथ पहाड़ के बारे में कुछ ना कहना पूरे आदिवासियों का अपमान करने के जैसा है।