न्यायोचित नियोजन नीति लागू कर जल्द परीक्षाएं लेने को लेकर छात्रों ने आक्रोश रैली निकाली अपने हक अधिकार की मांगों को लेकर हजारीबाग में छात्रों का एक आक्रोश रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होकर स्थानीय गांधी मैदान में एक जगह जमा हुआ जहां सभा में तब्दील होकर छात्र नेताओं ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया सरकार की नीतियों के खिलाफ उनका गुस्सा साफ झलक रहा था रैली के दौरान हेमंत सरकार मुर्दाबाद, छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें, स्वच्छ नियोजन नीति लागू करें, झारखंड सरकार अपरिहार्य कारण बताकर परीक्षाएं रद्द करने की नीति खत्म करें जैसे नारे लगाए। आक्रोशित छात्रों ने नियोजन नीति को लेकर स्थानीय डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक पर झारखंड सरकार का पुतला दहन किया। बार-बार झारखंड सरकार के अपरिहार्य कारण बताकर परीक्षाएं रद्द करने को लेकर छात्रों में नाराजगी साफ तौर पर दिखाई दी झारखंड सरकार से मांग करते हुए छात्र नेताओं ने कहा कि सरकार स्वच्छ नियोजन नीति लागू करते हुए सभी प्रकार की बहालियों को स्थाई तौर पर लागू करें कहा कि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करें। कहा कि झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं उन्होंने चुनावी समर में कहा था कि छात्रों को 5 लाख रोजगार दिया जाएगा मगर बार-बार अपरिहार्य कारण बताकर और गलत नियोजन नीति बनाकर परीक्षा रद्द की जा रही है जिसको लेकर छात्रों में आक्रोश है सरकार की मंशा साफ नहीं दिखाई देती सरकार से मांग करते हुए सभी ने एक स्वर में कहा कि झारखंड सरकार न्यायोचित नियोजन नीति लागू कर परीक्षाएं लेने का काम करें और छात्रों को नौकरी के नाम पर ठगने का काम बंद करें। ज़्यादा जानकारी के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।