कटकम सांडी प्रखंड कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में...भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के तहत पिलावल से रोमी से छड़वा से वापस रोमी में भारत जोड़ो यात्रा सभा में तब्दील और नफरत छोड़ो भारत जोड़ो तथा वाह रे मोदी तेरा खेल 200 रूपए सरसो तेल के जोरदार नारे लगाए गए । कार्यक्रम का नेतृत्व प्रखंड के अध्यक्ष नरसिंह प्रजाप ने किया ।अवसर पर मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि कि हमारे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कुशल नेतृत्व में कन्याकुमारी से काश्मीर तक की 3,750 किलोमीटर की लम्बी राष्ट्रव्यापी भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम जारी है जो पुरी तरह से राष्ट्र हित में है । उसी तर्ज पर झारखंड प्रदेश के सभी 24 जिलों में प्रखंड, पंचायत से बुथ स्तर तक जारी रहेगा। सदर विधान सभा कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. आरसी मेहता ने केन्द्र में मोदी सरकार का विरोध करते हुए कहा कि जब से मोदी सरकार आई है तब से मंहगाई चरम पर रसोई गैस सिलेंडर का मुल्य 400 रूपए से बढ़कर 1200 रूपए हो गए हैं और पेट्रोल डीजल का मुल्य 100 रूपए पार कर गई है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।