राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ की बैठक दीक्षित ग्रैंड बैंकेट हॉल हजारीबाग में आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय महासचिव विक्की कुमार धान ने व संचालन केंद्रीय उपाध्यक्ष आनंद मरांडी ने किया। जिसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ केंद्रीय अध्यक्ष संगम उरांव उपस्थित हुए। इस मौके पर संगम उरांव ने कहा कि अपने हक और अधिकारों के लिए आदिवासी एकता बनाए रखने की जरूरत है। हेमंत सरकार नियोजन एवं स्थानीय नीति बेहतर ढंग से बनाए ताकि झारखंड के युवाओं को दर-दर की ठोकरें खाने का नौबत ना आए।इस बैठक में राष्ट्रीय आदिवासी छात्र संघ हजारीबाग जिला कमेटी का विस्तार किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष अर्जुन केरकेट्टा ,कार्यसमिति अध्यक्ष अनिल तिर्की, महासचिव विक्की करमाली, सचिव मनीष मिंज,विनोबा भावे विश्वविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोशन कुमार टोप्पो, कार्यकारी अध्यक्ष राहुल वान्डो उपाध्यक्ष सदानंद इक्का सचिव खुशबू टोप्पो, मार्खम कॉलेज समिति के अध्यक्ष मनीष उरांव, उपाध्याय संदीप मिंज, सचिव संदीप कुजुर महासचिव रिंकू एक्का,कोषाध्यक्ष जॉनसन बाड़ा ,मीडिया प्रभारी संजीत टोप्पो,संत कोलंबस महाविद्यालय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुणाल हंसदा, उपाध्यक्ष रविंद्र टूडू ,महासचिव अजय कुमार मुर्मू ,सचिव पंकज भोक्ता बनाए गए। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।