चाणक्य आईएएस एकेडमी, हजारीबाग की ओर से रविवार को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न हो गई। चाणक्य आईएएस एकेडमी, इंटर साइंस कॉलेज, हजारीबाग, ज्ञान ज्योति पारा मेडिकल नर्सिंग कॉलेज, हजारीबाग, बरही में प्लस टू हाई स्कूल गौरीकरमा, प्लस टू हाई स्कूल विजैया, कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय बरसोत, रामनारायण यादव मेमोरियल कॉलेज बरही, बड़कागांव का मॉडर्न पब्लिक स्कूल बड़कागांव, झारखंड कॉलेज बड़कागांव, केरेडारी में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय केरेडारी, एसएस प्लस टू हाई स्कूल, पदमा में डॉ राजेन्द्र प्रसाद सेंट्रल हाई स्कूल सुरजपूरा, दारू में अलफा कॉर्नर झुमरा, ईचाक का घनश्याम महतो इवनिंग कॉलेज व कटकमदाग में बानादाग हाई स्कूल बानादाग समेत परीक्षा के लिए जिले भर के 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिसमें 5 हजार से भी अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों ने चाणक्य आईएएस एकेडमी के इस पहल को बेहतर बताते हुए कहा कि ऐसे परीक्षा से हमसब विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए प्रेरणा भी मिलती है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।