चाणक्य आईएएस एकेडमी की ओर से रविवार, 18 दिसंबर को आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के लिए जिले भर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सदर में 4, बड़कागांव में 2, इचाक में 1, केरेडारी में 2, बरही में 4, पदमा में 1 और दारू में 1 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। चाणक्य आईएएस एकेडमी के वाइस प्रेसिडेंट विनय मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि दरअसल इस परीक्षा का उद्देश्य हजारीबाग जिले के छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को सिविल सेवा परीक्षाओं में अंतिम रूप से चयनित कराना एवं प्रतिभावान तथा आर्थिक रूप से असक्षम विद्यार्थियों को शिक्षण के क्षेत्र में सहायता प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि जिले के शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, हर जगह के विद्यार्थी शिक्षा को लेकर काफी जागरूक हैं, यह सुखद है। बड़ी संख्या में इस परीक्षा के लिए विद्यार्थियों में रूचि दिखाई और बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने पंजियन कराया। यही वजह है कि परीक्षा को बेहतर ढंग से संचालित व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जिले भर में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं संस्थान की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने बताया कि प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा के टॉप 1500 प्रतिभागियों को आगामी 24 दिसंबर को शहर के पाराडाइज़ रिसॉर्ट में कार्यक्रम आयोजित कर पुरस्कृत तो किया जाएगा ही, साथ ही उन्हें रैंक के अनुसार 15 से 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। परीक्षा को लेकर जानकारी देते हुए युवा लेखक व परीक्षा नियंत्रक विपिन कुमार ने बताया कि परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 60 प्रश्न पूछे जायेंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी व जांच भी ओएमआर जांच मशीन के माध्यम से कराई जायेगी। प्रश्न हिंदी व अंग्रेजी दोनों माध्यमों में मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि सभी परीक्षार्थियों को अपने अपने परीक्षा केंद्र प्रवेश पत्र और आधार कार्ड के साथ 11:30 बजे पूर्वाह्न तक पहुंचना अनिवार्य होगा।खबर सुनने के लिए ऑडियो क्लिक करें।