हजारीबाग नगर आयुक्त के आदेशानुसार गुरुवार को पुनः लक्ष्मी सिनेमा हॉल से लेपो रोड में ट्रेड लाइसेंस एवं होल्डिंग टैक्स की जांच की गई। यहां पर ट्रेड लाइसेंस नही लेने वाले दुकानदारों को डिनायल  नोटिस निर्गत किया गया था जिसके अंतर्गत उन्हें 7 दिनों के अंदर ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना था परंतु अभी तक इनके द्वारा ट्रेड लाइसेंस नही बनवाया गया।इस संदर्भ में फरहत अनीसी ,नगर प्रबंधक के नेतृत्व में   वैसे दुकानदार जिसके द्वारा ट्रेड लाइसेंस प्राप्त नही किया गया है उसे सीलबंद करने नगर निगम की टीम पहुंची।लक्षमी सिनेमा  हॉल  परिसर के अंदर अधिष्ठापित मार्केट में कुल सोलह दुकानों का ट्रेड लाइसेंस बनवाया  गया।इसके अतिरिक्त लेपो रोड में भी नया ट्रेड लाइसेंस एवं ट्रेड  लाइसेंस को रिन्यूअल करवाते हुए दुकानदारों से भुगतान प्राप्त किया गया।इस अभियान से कुल 42599 रूपए राजस्व की प्राप्ति हुई। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।