कौशल्या प्लाजा स्थित चाणक्य आईएएस एकेडमी के हजारीबाग शाखा में आगामी 20 दिसंबर से सी-सैट की कक्षाएं शुरू हो रही है। उक्त जानकारी चाणक्य आईएएस एकेडमी की जनरल मैनेजर रीमा मिश्रा ने दी। उन्होंने बताया कि देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शिक्षक खजान सिंह सी-सैट की कक्षाएं लेंगे। वहीं शिक्षक खजान सिंह ने बताया कि दरअसल सी-सैट सिविल सेवा परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होते हैं, सामान्य अध्ययन पेपर 1और पेपर 2। यह क्वालिफाइंग पेपर है लेकिन प्रश्नों की अप्रत्याशित प्रकृति के कारण इसमें अंक अर्जित करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में अभ्यर्थियों को बेहतर कक्षाओं और मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को इस दिशा में भी बेहतर तैयारी कर अभ्यास करने की जरूरत है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।