विष्णुगढ़ प्लस टू उच्च विद्यालय परिषद में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन सोमवार को हो गया महिला वर्ग के मैच में भेलवारा बनाम बेड़ा हरियारा के बीच खेला गया जिसमें भेलवारा के 1 0 से बढ़त बनाई।वहीं पुरुष वर्ग में खरना बनाम गालहोबार के बीच काफी संघर्ष करते हुए फुटबॉल मैच संपन्न हुई। जिसमें गालहोबार 2 0 से जीतकर का विजेता टीम घोषित किया गया। प्रमुख जेबुन्निसा 20 सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव जिला परिषद शेख तैयब वीडियो संजय कुमार कोंगरी समेत अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से टॉफी मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।