विष्णुगढ़ प्रखंड के गोविंदपुर चितरामो जंगल क्षेत्र से वन विभाग हजारीबाग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 269 विभिन्न प्रकार के बोटा लकड़ी को जब्त सोमवार को किया गया। अवैध कारोबार में शामिल मुख्य अभियुक्त गोविंदपुर निवासी धनेश्वर महतो के नाम पर भारतीय वन अधिनियम 1927 के विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है। जब्त लकड़ी को नवादा स्थाई पौधशाला परिसर में पहुंचा कर रखा गया है।ज़्यादा जानकारी के लिए इस ऑडियो को क्लिक करें।