झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग जिला के विष्णुगढ़ प्रखंड से गीता सिंह ने जानकारी दी कि एनटीपीसी अधिनत त्रिवेणी सैनिक परियोजना में ओबी में दबने से मजदुर की मौत हो गई ,इससे पूर्व एक नवम्बर को तेरह माइल में त्रिवेणी सैनिक कंपनी के हाइवा से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी।पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये और नौकरी देने की मांग की गई। मृतक केरेडारी थाना क्षेत्र के पतराखुर्द निवासी नकुल राणा बताया गया। घटना सुबह सात बजे हुई थी । ग्रामीणों ने बताया की मृतक ओबी में कोयला चुन रहा था। जिस दौरान वह घायल हो गया था।