झारखंड आदिवासी संथाल समिति का हुआ बैठक झारखण्ड के विष्णुगढ़ प्रखंड के पंडवा पोखर खरना रोड स्थित मैदान में झारखंड आदिवासी संथाल समिति के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया की कुर्मी, कुड़मी और महतो जाती को एसटी में शामिल किये जाने की मांग का विरोध करें, तथा इस मांग के पक्छ में आये सांसदों का पुतला दहन किया। इस बैठक की अध्यक्षता बहाराम हासदा ने की और संचालन दीबी हेमरोम ने किया।