विष्णुगढ़ प्रखंड के मडमो पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 7 डुमरिया टांड में गरीब असहाय बुजुर्गों के बीच बढ़ते ठंड में सुरक्षित बचने के उद्देश्य से ६ लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य बहाराम हांसदा वार्ड सदस्य रेशमी देवी समाजसेवी शनिचर सोरेन मेघलाल मरांडी समेत कई लोग मौजूद थे।