विष्णुगढ़ प्रखंड निवासी गैड़ा ग्राम पंचायत निवासी धर्मवीर यादव पिता लाखो गोप का गाड़ी नंबर जेएचए डी 3157 स्प्लेंडर प्लस की रविवार की रात्रि में चोरी हो गई। बताते चलें बगोदर में बीते दिन से क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया जा रहा है वही मैच देखने धर्मवीर यादव गया हुआ था। जब मैच समाप्त हुई तो बाहर देखा तो गाड़ी नहीं मिला किसी ने गाड़ी चुरा लिया था। इस संबंध में भुक्तभोगी ने बगोदर थाना में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाये।