हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को बोकारो गोमिया क्षेत्र से कोयला लदा ट्रक विष्णुगढ़ के रास्ते से बिहार यूपी की मंडियों में ले जाकर बेच कर मोटी रकम कमाने के उद्देश्य से ले जा रहे ट्रक नंबर JH12D 2086,JH12F1407,BROGA 8513, एवं NL01K 0425 को धर दबोचा। विष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 214/22 के भारतीय दंड अधिनियम की धारा 379/411/407/420/34 एवं 30 सेक्शन 2 कोल माइन्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।