विष्णुगढ़ प्रखंड के अचलजामु पंचायत के मध्य विद्यालय परिसर में शिविर का आयोजन गुरुवार को किया गया।जिसका विधिवत उद्घघाटन जिला परिषद सदस्य मध्य शेख तय्यब प्रमुख जेबुन निसा वीडियो संजय कुमार कोंगरी मुखिया कलावती देवी पंचायत समिति सदस्य अमीता देवी 20 सूत्री अध्यक्ष गिरजा साव समेत अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया मौके पर सभा को संबोधित करते हुए शेख तैयब ने कहा कि संबंधित अधिकारी आवेदन देते हैं उनसे पावती पत्र जरूर लें। शिविर में बाल विकास परियोजना खाद्य आपूर्ति बिजली विभाग सर्वजन पेंशन शिक्षा पशुपालन स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभाग के स्टॉल लगाया गया संबंधित पदाधिकारियों ने विस्तृत रूप से लाभ के बारे में जागरूक किया गया। जिसमें के सी सी के 4 आवेदन प्राप्त हुए दो स्वीकृति की गई पशुधन के 11 राजस्व विभाग के 11 दाखिल खारिज के 5 कंबल वितरण 10 वैशाखी 1 लाभुक के वितरण किया गया।30 मनरेगा योजना स्वीकृति की गई साथ ही संबंधित कई विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्टॉल लगाकर त्वरित निष्पादन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से तपेश्वर रजक 20 सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल हेमरोम बेलाल अंसारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुशील कुमार मंडल समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।