विष्णुगढ़ प्रखंड के खरकी पंचायत अंतर्गत लंबकी टांड व दूमाहन में ग्राम सभा का आयोजन कर स्वास्थ्य सहिया का चयन किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मुनिया देवी ने किए। स्वास्थ्य सहिया के रूप में लमकी टांड से सुनीता मरांडी दूमाहन से अनिता कुमारी का चयन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से ग्राम स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष गोविंद भाई पटेल बीटीटी नागेश्वर महतो एएनएम इसाबेला कुजूर एनम यशोदा कुमारी सहिया साथी विमला देवी सुमित्रा देवी जीबलाल बेसरा समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।