विष्णुगढ़ प्रखंड के बराएं इस्लामपुर चेडरा नवादा गालहोबार चानो खेदाड़ीह समेत अन्य ने गांव में मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्मदिवस के मौके पर जश्ने ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने घरों व मस्जिदों दरगाह पर आकर्षक तरीके से सजाया गया। ट्रैक्टर व बोलेरो पिकअप वैन में मक्का मदीना के खाने काबा और गुबंद को खजरा के प्रतीक बनाकर जुलूस निकाला गया।पूरा क्षेत्र आमद मरहबा के नारों से गूंज उठा इस पावन अवसर पर प्रखंड प्रमुख जैबुन्न निशा बेलाल अंसारी मध्य जिला परिषद शेख तैयब अब्बास अंसारी समेत अन्य लोगों ने क्षेत्र में अमन चैन शांति की दुआएं किए तथा मुबारकबाद दिए।