विष्णुगढ़ प्रखंड के दर्जनों सड़कें की हालत जर्जर हो गई है जिससे आम राहगीरों को काफी मशक्कत करना पड़ रहा है पीएमजीएसवाई के तहत चटकरी खरकटो फाराचांच सारूकुदर चलानिया कुसुंभा गोविंदपुर खरना बसरिया ब्रह्ममोरिया पगार टोला समेत पूरे प्रखंड को एक दूसरे गांव और पंचायत से जोड़ने वाली सड़कें जर्जर हो गई है इन गांव की सड़कों का निर्माण बीते चार-पांच वर्षो पूर्व पीएमजीएसवाई के तहत मिट्टी पत्थर के टुकड़े को रोलर से दबाकर कालीकरण किया गया था लेकिन इस बार लगातार मूसलाधार बारिश से सड़कें काफी जर्जर हो चुकी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जर्जर सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है।