विष्णुगढ़ प्रखंड में दस दिवसीय त्योहार दशहरा पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ बुधवार को संपन्न हो गई। प्रखंड के अखाड़ा चौक रमुआ गोविंदपुर कोनार डैम नरकी गालहो बार मडमो करगालो समेत पूरे विष्णुगढ़ क्षेत्र में आपसी सौहार्द शांति भाई चारे के साथ असत्य से सत्य की विजय की प्राप्ति का त्यौहार विजयादशमी हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।