गीता सिंह मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रही है की, रतनखण्डी थाना अंतर्गत एदला ग्राम निवासी सरवन कुमार को एक सैप द्वारा डस लिया गया। घायल अवस्था में परिजनों के द्वारा सरवन को शेख भिखारी अस्पताल में भर्ती करवा गया जहा युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.