आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अंत्योदय उद्यमिता विकास पखवाड़ा का आयोजन 1 जुलाई से 15 जुलाई 2022 तक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी महिला उद्यमियों को उनके उद्यम विकास के लिए सुलभ सुविधा प्रदान करना है। इसके अंतर्गत कई वित्तपोषण तकनीकी सुविधाएं भी शामिल है।इसी क्रम मे आज मंगलवार को हजारीबाग जिला अंतर्गत आरएसईटीआई भवन में उद्यमिता विकास पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस उद्यमिता विकास कार्यक्रम को बीडीओ सदर एवं इंडियन बैंक मैनेजर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर शुरूआत किया गया।मौके पर अतिथियों द्वारा बताया गया कि बैंक के माध्यम से सखी मंडल की दीदियों को हर वित्तीय सहायता देने हेतु मुद्रा लोन दिलाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा तथा स्वरोजगार के मौके उपलब्ध कराए जायेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित उद्यमियों द्वारा निर्मित उत्पादों का स्टॉल लगाया गया।