मंगलवार को बकरीद पर्व के मद्देनजर पेलावल ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक बुलाई गई। मौके पर मौजूद सीओ अनिल कुमार ने कहा कि पर्व के दौरान शांति सौहार्द को कायम रखते हुए हर्षोल्लास के साथ पर्व को मनाये। शांति समिति की बैठक में पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाएं और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखें। उन्होंने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि किसी भी अप्रिय हालात की जानकारी पुलिस प्रशासन को दें। जबकि ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह ने कहा कि आपस में भाई चारा कायम रखते हुए त्यौहार मनाया जाए उन्होंने यह भी कहा कि शांति भंग करने वालों पर दंडात्मक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को शांति बनाए रखने का संदेश दें। कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य मंजू नंदनी ने उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध जनों से अपील करते हुए कहा कि बकरीद पर्व के दौरान आपसी भाईचारे को कायम रखें एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सहयोग करें।  मौके पर सदर पुलिस इंस्पेक्टर मनोज सिंह, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, जेएसआई निरंजन सिंह, एएसआई अलाउद्दीन खान सहित सर्वधर्म मानवता मंच के निसार खान, कटकमसांडी पूर्वी जिप सदस्य मंजू नंदनी, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बीरू, मुखिया नूरजहाँ, कंचनपुर मुखिया अशोक राणा, गदोखर मुखिया नारायण साव, मुखिया प्रतिनिधि मो.अकबर, मुखिया अनवारूल हक, पंसस जहांगीर अली, पंसस प्रदीप कुमार मिश्रा, मो. तासीर, मो. सरफुद्दीन, जिप सदस्य प्रतिनिधि मनीष ठाकुर, मुखिया मो. एखलाक, पंसस मो. सलाउद्दीन, पंसस राजू खान, गुलाम साबिर उर्फ बबलू, मिन्हाजउद्दीन, मो. फारूक, मो.मुमताज, नौशाद खान, समाज सेवी अंतु साव, उप मुखिया प्रकाश कुशवाहा, जमशेद खान, रंजीत कुमार रजक, रामू राम, नौशाद खान, अब्दुल लतीफ, मो इरफान (राजा) समाज सेवी मिस्बाहुल इस्लाम आदि दर्जनों जनप्रतिनिधि व प्रबुद्धजन मौजूद थे।