झारखण्ड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला के चौपारण से हमारे श्रोता मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की, चौपारण में सड़क दुर्घटनाओं के लिए चर्चित और मौत की घाटी के नाम से प्रचलित दनुआ घाटी में मंगलवार को एक गैस टैंकर दुर्घटना ग्रस्त हो कर सड़क पर ही पलट गयी। दनुआ घाटी में काफी तीखे मोड़ है और उस समय हलकी बारिश भी हो रही थी। बारिश के वजह से ही ये दुर्घटना हुई है ऐसे आशंका जताई जा रही है।