-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए चेन्नई में साढे 28 हजार करोड़ रुपये से अधिक की छह प्रमुख परियोजनाओं की आधारशिला रखी और करीब तीन हजार करोड़ रुपये की पांच परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। -प्रधानमंत्री ने व्यवसाय प्रबंधन स्नातकों से देश के आर्थिक विकास के साथ अपने सपनों को शामिल करने को कहा। हैदराबाद में इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस में स्नातक समारोह में शामिल हुए। -राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने देश को कोविड महामारी से लड़ने में महिलाओं के सहयोग की सराहना की। केरल में तिरुअनंतपुरम में महिला विधायकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। -प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज देश के सबसे बड़े ड्रोन महोत्‍सव- भारत ड्रोन महोत्‍सव का शुभारंभ करेंगे। -उपराष्‍ट्रपति एम वैंकेया नायडू सोमवार को तीन देशों गैबोन, सेनेगल और कतर की यात्रा पर रवाना होंगे। -उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने कहा - सरकार ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर फर्जी समीक्षाओं पर नजर रखे हुए हैं। -सरकार ने एक अक्‍‍तूबर से कागज के आयात के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया। -उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दलों ने 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार तेज किया। -फ्रेंच ओपन में रोहन बोपन्ना और मैटवे मिडेलकूप पुरूष डबल्‍स के तीसरे दौर में पहुंचीं। -जकार्ता में हॉकी एशिया कप में भारत, इंडोनेशिया को 16-0 से हराकर सुपर फोर में पहुंचा।