झारखण्ड राज्य के चान्हो पंचायत से सरिता मोबाइल वाणी के माध्यम से एक महिला गीता देवी से बात कर रहीं हैं जो की चान्हो पंचायत से हैं, इनका कहना है की युवाओं को चुनाव में भाग लेना चाहिए तथा पंचायत में क्या काम होता है या मुद्दे कोण कोण से हैं इनके सम्बन्ध में इन्हें जानकारी है और ये चर्चा भी करती हैं साथ ही इनका कहना है की मुखिया ऐसा होना चाहिए जो की विकास करे, लोगों की समस्याओं का हल करे.