झरपो बुध बाजार में उतरीं छोटानागपुर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के हेल्थ डायरेक्टर डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने करोना से बचाव हेतु जागरूकता अभियान चलाएं। साथ ही साथ बुध बाजार एवं आस-पास के गांव में हजारों मास्क एवं दवाइयों का निशुल्क वितरण किए। डॉ मेहता ने कहा किI कुर्ला से डरे नहीं डट कर मुकाबला करें। दूसरा लहर के तुलना में तीसरे लहर जायदा लोगों के संक्रमित होने की संभावना है जो व्यक्ति वैक्सीन ले चुके हैं उसे भी संक्रमण हो सकता है परंतु टीकाकृत व्यक्ति के लिए जानलेवा नहीं होगा, अतः सभी व्यक्ति क्रोना के जो नियम आज तक सीखे हैं उसका पालन करते हुए सजग और सावधान रहें, मास्क लगावे 2 गज दूरी का पालन करें,वैसे व्यक्ति जो घर से बाहर जा कर के काम करते हैं वह अपने बच्चों से सामाजिक दूरी का पालन करें हाथ धोकर या सेनेटराइज कर बच्चे को टच करें। वैसे बच्चे जो टिका नहीं लिए हैं या मात्र एक टीका लिए हैं वह अभी से सतर्क और सावधान रहें पहला लहर कोविड-19 के तुलना में दूसरा डेल्टा वेरिएंट संघारक था सरकारी आंकड़े के अनुसार प्रथम और दूसरे लहर में भारत में 4 लाख 76 व्यक्तियों का मृत्यु हुई है, दूसरा लहर के डेल्टा वेरिएंट मे एक परिवार में एक व्यक्ति संक्रमित होने के बाद दूसरे व्यक्ति के लिए उतना संक्रमण नहीं था तो तीसरा लहर एक व्यक्ति संक्रमित होने पर परिवार के अन्य सदस्य संक्रमित हो सकते हैं