झारखंड राज्य के हज़ारीबाग़ जिला से अरुण कुमार यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि चौपारण प्रखंड में कोरोना टीकाकरण में 15 से 18 आयुवर्ग के किशोरों का टीकाकरण शुरू हो चुका है। टीकाकरण के प्रथम दिन से ही 15 से 18 आयुवर्ग के बच्चे इसमें बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक दिन पूरे प्रखंड में चार पांच जगहों पर केंद्रों में किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। आज 13 जनवरी गुरुवार को प्रखंड के 5 केंद्रों में किशोरों को टीका दिया जायेगा। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।