मंगलवार को चौपारण प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित नया सवेरा स्कूल में निजी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और संचालकों के बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड की बीईओ रीना कुमारी भी शामिल हुई। बीईओ ने इस बैठक में निजी विद्यालयों को कई दिशानिर्देश दिए। कक्षा अष्टम के बोर्ड परीक्षा के संबंध में बीईओ ने सभी निजी विद्यालयों से कक्षा अष्टम में नामांकित छात्रों की संख्या उपलब्ध कराने को कहा। इसके अलावा चौपारण बीईओ ने कहा कि सभी संचालक व प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज अवश्य लें। विद्यालय में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा बच्चे मास्क का प्रयोग, हैंड वाश और कोरोना नियमों का पालन अवश्य करें। बैठक में नंदकिशोर राज , सुनील सिंह, रंजीत कुमार, मदन राणा सहित निजी विद्यालय के कई प्रधानाध्यापक और संचालक उपस्थित थे।