कटकमसांडी के पेलावल दक्षिणी पंचायतांतर्गत कृष्णानगर गली नं.- 07 में मंगलवार को एक 17 वर्षीया युवती कोरोना संक्रमित निकली। वह बिहार से अपनी शादी कर एक सप्ताह पूर्व कृष्णानगर लौटी और गत् 16 जुलाई को पेलावल स्थित हिंदी मिडिल स्कूल में आयोजित कोरोना जांच शिविर में आकर अपना स्वाब सैंपल दी। बता दें कि उक्त कोरोना जांच शिविर में निबंधित 81 लोगों का स्वाब सैंपल लिया गया था, जिसमे सिर्फ एक युवती में कोरोना पोजिटिव निकला। इधर युवती मे कोरोना पोजिटिव की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग, पेलावल पुलिस, प्रखंड प्रशासन सहित जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी हरकत में आए। संक्रमित युवती को एचएमसीएच में क्वारंटाइन किया गया और मुखिया नूरजहां व वार्ड सदस्यों द्वारा संक्रमित मुहल्ले व आसपास सैनिटाइजेशन कराया गया। साथ ही मुखिया द्वारा मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस मौके पर मौजूद सीओ सह बीडीओ अनिल कुमार, एएसआई निरंजन सिंह, बीटीटी मो. इसराफिल अंसारी, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष बीरेन्द्र कुमार बीरू, वार्ड सदस्य अजय साव, रमेश राम, सीताराम सिंह, मो. जावेद आदि ने क्षेत्र भ्रमण कर कोरोना महामारी से बचाव के लिए एतहियात बरतने की अपील की... विस्तार पूर्वक खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें