मोबाइलवाणी के रोजी-रोटी अभियान के तहत मोबाइलवाणी संवाददाता मिथिलेश कुमार बर्मन ने एक जरूरतमंद प्रेमलता कुमारी पति राजेश साव से बातचीत की। जिसमें उन्होंने बताया कि उनका परिवार चाय बेचकर गुजर बसर करता है। लॉकडाउन में चाय की दुकान बंद हो जाने से परिवार की आर्थिक स्थिति काफी चिंताजनक हो गई है। घर में एक विकलांग बच्चा भी है। घर में राशन नहीं है जिससे खाने पीने की काफी समस्याएं खड़ी हो गई है। ब्याज में कर्ज लेकर गुजर बसर करना पड़ रहा है। उन्होंने मोबाइलवाणी के माध्यम से आवश्यक राहत पहुंचाने की गुहार लगाई है।
