टाटीझरिया प्रखंड के धरमपुर पंचायत अंतर्गत सुदूरवर्ती क्षेत्र हरदिया आदिवासी टोला में सांसद जयंत सिन्हा के सौजन्य से मोदी आहार भोजनालय कार्यक्रम के तहत 600 से अधिक ग्रामीणों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया।कोरोना से बचाव के लिए आदिवासी टोला के लोगों को मास्क का भी वितरण किया गया। साथ ही ग्रामीणों से लॉकडाउन का संजीदगी से पालन करने का आग्रह किया गया। जिलाध्यक्ष टून्नू गोप ने कहा कि आज देश में कोरोना महामारी के बीच जारी लॉकडाउन में हम सभी का फर्ज बनता है कि जिन से जो बने वह गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए आगे आएं।